नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में 16 मंजिला इमारत के बेसमेंट (fire in basement of building) में अचानक आग लग गई. आग से पूरी इमारत में धुंआ फैल गया, जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी होने लगी और लोग अंदर ही फंसे रह गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर 50 परिवारों को रेस्क्यू किया और सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला.
शाहबेरी के 6 मंजिला इमारत में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. उस बिल्डिंग में फ्लैट बने हुए हैं और नीचे बेसमेंट में लकड़ी का गोदाम भी था. शनिवार सुबह अचानक से बेसमेंट में आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. उसका धुंआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया, जिस समय आग लगी उस समय आधे से ज्यादा लोग अपने घरों में सो रहे थे.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर की ज्वेलरी की चोरी, एक गिरफ्तार
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिशंकर छवि ने बताया कि 6 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. सीढ़ी लगाकर इस बिल्डिंग में रह रहे 50 परिवारों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन बेसमेंट में लकड़ी का गोदाम बना हुआ था, उसी में किसी वजह से आग लगी और इसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. दमकल विभाग और पुलिस की तत्परता से सभी लोगों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप