गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर FIR, जाति विशेष को भड़काने का आरोप - सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर FIR
गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर FIR दर्ज की गई है. सपा मीडिया सेल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर थाना प्रभारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के एक मामले में गलत जानकारी पोस्ट की और जाति विशेष को भड़काने की कोशिश की.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि कुछ थाना प्रभारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग के एक मामले में इस हैंडल से जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक बात कही गई. आरोप है कि इस ट्विटर हैंडल पर कहा गया कि एक जाति के लोगों को मलाई वाली पोस्ट दी गई, जबकि पुलिस ने बताया है कि ऐसा आरोप सरासर गलत है. सक्षमता के आधार पर पोस्टिंग दी गई थी और पोस्टिंग में अलग-अलग जाति के थाना प्रभारी शामिल हैं. लिहाजा गलत जानकारी पोस्ट करने और जाति विशेष को भड़काने को कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है. यहां के रहने वाले संदीप ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उनका कहना है समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर ने जाति विशेष के लोगों को भड़काने के लिए गलत पोस्ट किया. 6 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में हैंडल ने कहा कि कुछ लोगों को मलाई बांटी गई है, जो सरासर गलत भी पाया गया. इसलिए एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर दर्ज करवाने वाले संदीप खुद को बीजेपी के कार्यकर्ता बता रहे हैं. यह पोस्ट सोमवार को किया गया था, जिस पर मंगलवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: जेल में बंद सुकेश ने लिखा एक और लेटर, कहा- केजरीवाल के दवाब में काम कर रहे जेल अधिकारी
पुलिस ने भी इस मामले में प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया है कि मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया के पोस्ट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या जाति को लेकर या किसी अन्य तरह से गलत जानकारी साझा करके अफवाह फैलाने का काम करेगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर में अन्य समुदाय के युवक और युवती ने की घुसने की कोशिश, लोगों ने बताया द केरला स्टोरी जैसा मामला