नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली सेक्टर 113 की पुलिस ने पर्थला के खंजरपुर में हुई मौत के आरोप में पांच लाेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पर्थला गांव के खंजरपुर में हुई वृद्ध राजाराम की मौत के मामले में मृतक के पुत्र ने मुख्य आरोपित सतीश और उसके साथियों पर आरोप लगाया है कि वह उसके पिता को जान से मारने और झूंठे केस में फंसाने की धमकी देते थे.
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मृतक के पुत्र प्रेम सिंह ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि पड़ोस के सतीश यादव ने गांव में लापरवाही से काम कराकर पांच मंजिल घर खड़ा कर लिया गया है, जिसका स्ट्रक्चर कमजोर है और नियमों के खिलाफ है. इसकी जांच प्राधिकरण की टीम ने की और काम रोकने के आदेश दिए थे, लेकिन आदेशों को अनदेखा कर भी निर्माण कराया गया. सतीश की लापरवाही के चलते मृतक राजाराम के घर में दरार पड़ गई थी. आरोप है कि जब उसके पिता राजाराम यादव ने विरोध किया तो आरोपी सतीश और उसके साथी गजराज यादव, सुभाष यादव, बहलोलपुर के कुलदीप और दीपक ने धमकाया. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने और झूंठे केस में फंसाने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: स्कूटी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग, एक युवक घायल
पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों का आरोप है कि इसके चलते ही मृतक राजाराम सदमे में आ गए थे और इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. राजाराम की मौत के बाद परिजनों ने शव को रोड पर रख कर जाम लगा दिया था. पुलिस ने अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने और वृद्ध की मौत के बाद पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किए. मुकदमे के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 113 के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: मुंडका और रणहौला में छापा मारकर 21 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार, 50 हजार कैश, मोबाइल बरामद