ETV Bharat / state

गाजियाबादः कुत्ते को गाड़ी से कुचल कर मार देने पर FIR, घटना सीसीटीवी में कैद - गाजियाबाद में कुत्ते की मौत की घटना

गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना इलाके में एक कुत्ते को गाड़ी से कुचलकर मार देने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (FIR for crushing dog to death with car in ghaziabad)

17234952
17234952
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:08 PM IST

गाजियाबाद में कुत्ते की गाड़ी से कुचलकर मौत

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के टीला मोड़ थाना इलाके के भारत सिटी सोसाइटी में एक कुत्ते को कार से कुचल कर मार देने का मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी सोसाइटी के भीतर से बाहर निकलती है और एक कुत्ते को कुचलती हुई चली जाती है. इसके बाद कुत्ते की मौत हो जाती है. घटना के बाद पशु प्रेमियों में काफी गुस्सा है. उन्हीं में से एक पशु प्रेमी ने एफआईआर दर्ज कराई. गाड़ी और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है. (FIR for crushing dog to death with car in ghaziabad)

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वीडियो 14 तारीख का है, जब एक गाड़ी के नीचे आ जाने की वजह से एक कुत्ते की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दो पालतू कुत्ते घूम रहे थे और आपस में खेल रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी आती है और दोनों कुत्तों की तरफ बढ़ जाती है. एक कुत्ता पीछे हो जाता है लेकिन दूसरा कुत्ता गाड़ी के नीचे आ जाता है. गाड़ी का ड्राइवर इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोकता और दूसरे पहिए से भी कुत्ते को कुचलता हुआ आगे निकल जाता है. यह दर्दनाक हादसा देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया, जिसमें सबकुछ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः मनचलों पर भौंकता था पालतू कुत्ता तो जहर देकर मार डाला

ड्राइवर और गाड़ी की तलाशः पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़ी का नंबर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है. ड्राइवर के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठी की जा रही है. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर तक पहुंचने में जुटी हुई है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ड्राइवर का पता लगा लिया जाएगा. गाड़ी का नंबर पुलिस के पास है.

गाजियाबाद में कुत्ते की गाड़ी से कुचलकर मौत

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के टीला मोड़ थाना इलाके के भारत सिटी सोसाइटी में एक कुत्ते को कार से कुचल कर मार देने का मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी सोसाइटी के भीतर से बाहर निकलती है और एक कुत्ते को कुचलती हुई चली जाती है. इसके बाद कुत्ते की मौत हो जाती है. घटना के बाद पशु प्रेमियों में काफी गुस्सा है. उन्हीं में से एक पशु प्रेमी ने एफआईआर दर्ज कराई. गाड़ी और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है. (FIR for crushing dog to death with car in ghaziabad)

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वीडियो 14 तारीख का है, जब एक गाड़ी के नीचे आ जाने की वजह से एक कुत्ते की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दो पालतू कुत्ते घूम रहे थे और आपस में खेल रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी आती है और दोनों कुत्तों की तरफ बढ़ जाती है. एक कुत्ता पीछे हो जाता है लेकिन दूसरा कुत्ता गाड़ी के नीचे आ जाता है. गाड़ी का ड्राइवर इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोकता और दूसरे पहिए से भी कुत्ते को कुचलता हुआ आगे निकल जाता है. यह दर्दनाक हादसा देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया, जिसमें सबकुछ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः मनचलों पर भौंकता था पालतू कुत्ता तो जहर देकर मार डाला

ड्राइवर और गाड़ी की तलाशः पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. गाड़ी का नंबर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है. ड्राइवर के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठी की जा रही है. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी ड्राइवर तक पहुंचने में जुटी हुई है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ड्राइवर का पता लगा लिया जाएगा. गाड़ी का नंबर पुलिस के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.