नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक पुलिस कांस्टेबल पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि 14 तारीख को गाजियाबाद कचहरी से रेप के आरोपी के फरार होने में उसकी लापरवाही सामने आई है . गुरूवार को हुई घटना के बाद शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एफआईआर के मुताबिक 14 तारीख की शाम को कवि नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि शाम के समय कोर्ट की हवालात से एक बंदी फरार हो गया है. बंदी का नाम रितिक था जो रेप के मामले में जेल से पेशी के लिए लाया गया था. वह नंदग्राम का रहने वाला है. बताया गया कि उसे लेकर जो कांस्टेबल आया था, उसने लापरवाही की जिसकी वजह से बंदी फरार हो गया. कांस्टेबल ने आरोपी को पानी पीने जाने की छूट दे दी और उसके साथ नहीं गया, जिसकी वजह से कैदी फरार होने में सफल रहा और पीछे की गेट से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में चोरी के ट्रकों का नंबर बदल कराते थे फाइनेंस, राजस्थान और नागालैंड से जुड़े तार
मामले में पुलिस ने जांच की और प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आई है. हालांकि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी को जानबूझकर तो फरार नहीं करवाया गया. पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ ज्यादा नहीं कह रहे हैं लेकिन मामला गंभीर है और उसको लेकर तेजी से जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया है जिससे आरोपी को दोबारा पकड़ा जा सके. शुरुआती जांच में सूत्रों के मुताबिक ये बात सामने आया है कि आरोपी कांस्टेबल जानबूझकर उसके साथ नहीं गया था. हालांकि जब इस मामले पर अधिकारी कोई बयान देंगे तो पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी की जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद स्थित बैंक्वेट हॉल में वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मालिक पर लगा हत्या का आरोप