ETV Bharat / state

Fight Between Vendors in Delhi: रेहड़ी लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली तलवार और लाठी-डंडा, 4 घायल - अवैध उगाही

दिल्ली के सीलमपुर निवासी आजाद का रेहड़ी लगाने को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद उसने फोन कर अपने भाईयों को बुला लिया. जो तलवार, रॉड और लाठी लेकर पहुंचे और आते ही वहां मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 2:22 PM IST

रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर फल बाजार में रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना शुक्रवार (14 अक्टूबर) रात की है. जानकारी के अनुसार मौजपुर में रहने वाले मोइनुद्दीन अपने तीन भाई हसन, अनवर और मुबीन के साथ सीलमपुर फल मार्केट में रेहड़ी लगाते हैं. उनका आरोप है कि शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे सीलमपुर निवासी आजाद ने फल रेहड़ी लगाने को लेकर उनके साथ झगड़ा किया. इसके बाद उसने फोन कर अपने भाई शहजाद और गुल्लू को बुलाया, जो तलवार, रॉड और लाठी लेकर पहुंचे और आते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में सभी भाइयों को गंभीर चोट आई है.

मोइनुद्दीन का आरोप है कि शहजाद उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहा था. वह इलाके में अवैध उगाही करता है और आपराधिक प्रवृत्ति का है. इधर, इस घटना को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक पक्ष का आरोप है कि आजाद ने उसके साथ मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष आजाद और उसके भाइयों का आरोप है कि मार्केट में 3-4 लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी. फिलहाल दोनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला जा रहा है. कार्रवाई की जाएगी.

रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर फल बाजार में रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना शुक्रवार (14 अक्टूबर) रात की है. जानकारी के अनुसार मौजपुर में रहने वाले मोइनुद्दीन अपने तीन भाई हसन, अनवर और मुबीन के साथ सीलमपुर फल मार्केट में रेहड़ी लगाते हैं. उनका आरोप है कि शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे सीलमपुर निवासी आजाद ने फल रेहड़ी लगाने को लेकर उनके साथ झगड़ा किया. इसके बाद उसने फोन कर अपने भाई शहजाद और गुल्लू को बुलाया, जो तलवार, रॉड और लाठी लेकर पहुंचे और आते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में सभी भाइयों को गंभीर चोट आई है.

मोइनुद्दीन का आरोप है कि शहजाद उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहा था. वह इलाके में अवैध उगाही करता है और आपराधिक प्रवृत्ति का है. इधर, इस घटना को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक पक्ष का आरोप है कि आजाद ने उसके साथ मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष आजाद और उसके भाइयों का आरोप है कि मार्केट में 3-4 लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी. फिलहाल दोनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला जा रहा है. कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 14, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.