नई दिल्ली/गाजियाबादः शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद हिंसक हो गया और दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight during DJ dance at wedding ceremony in Ghaziabad) हो गई. इस मामले से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया. घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में एडमिट करा दिया है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर इलाके का है. यहां पर एक बंगाली शादी हो रही थी. इस दौरान डीजे बज रहा था. डीजे में ही डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ बाहरी लोग भी डीजे पर डांस करने के लिए आ गए थे. इसी दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट शादी के डीजे पर से निकलकर रोड पर आ गई और दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे.
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां पर महिलाएं भी मौजूद थीं. वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ.
ये भी पढ़ेंः गन प्वाइंट पर फॉर्च्यूनर कार लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
कविनगर के सीओ रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जो भी अन्य लोग इस मामले में आरोपी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति शादी समारोह वाले परिवार का सदस्य ही बताया जा रहा है.हा था।