ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जमीन विवाद में खूनी खेल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी, पुलिस हिरासत में 3 आरोपी

गाजियाबाद में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला (Fight between two parties over land dispute) सामने आया है. ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र खानपुर जप्ती गांव में जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए, जिसके बाद जमकर लाठी डंडे चलने के साथ ही पत्थर चले. पत्थरबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

land dispute in Ghaziabad
land dispute in Ghaziabad
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 9:54 AM IST

गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी (Fight between two parties over land dispute) हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. गुरुवार को हुए पत्थरबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले से जुड़े हुए कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है. पत्थरबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

दरअसल गाजियाबाद के लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी के खानपुर गांव में जमीन के विवाद (land dispute in Ghaziabad) में दो पक्षों में गुरुवार शाम जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में चाल लोगों के घायल होने की भी खबर है. इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हुए जिसके बाद पुलिस ने मामले में जानकारी दी. एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में विवाद की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया और आगे की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि इलाके के दो पक्ष एक जमीन को लेकर पहले भी विवाद कर चुके हैं. कई दशकों पहले इस तरह के मामले सामने आते थे जिसमें जमीन के चलते एक दूसरे का खून बहाया जाता था. लेकिन धीरे-धीरे यह सब कुछ खत्म होता चला गया और लोगों में जागरूकता बढ़ी. गांव में भी जागरूकता बढ़ने लगी और विवाद कम होने लगे. लेकिन आज भी जब इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिसमें जमीन के लिए खून बहाने की नौबत आती है तो सवाल कई उठते हैं. जमीन के मामलों को कानूनी रूप से भी सुलझाया जा सकता है लेकिन कई बार एनसीआर के लोगों में इतना गुस्सा बढ़ जाता है कि वह इसके लिए खून तक बहाने से परहेज नहीं करते हैं. देखना यह होगा कि इस मामले में पत्थरबाजी करने वाले सभी आरोपी कब तक पकड़े जाते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि इस विवाद के बारे में भी अधिक पता किया जा रहा है इसकी शुरुआत किस की तरफ से हुई. जो लोग घायल हुए हैं उनको प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी (Fight between two parties over land dispute) हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. गुरुवार को हुए पत्थरबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले से जुड़े हुए कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है. पत्थरबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

दरअसल गाजियाबाद के लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी के खानपुर गांव में जमीन के विवाद (land dispute in Ghaziabad) में दो पक्षों में गुरुवार शाम जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में चाल लोगों के घायल होने की भी खबर है. इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हुए जिसके बाद पुलिस ने मामले में जानकारी दी. एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में विवाद की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया और आगे की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि इलाके के दो पक्ष एक जमीन को लेकर पहले भी विवाद कर चुके हैं. कई दशकों पहले इस तरह के मामले सामने आते थे जिसमें जमीन के चलते एक दूसरे का खून बहाया जाता था. लेकिन धीरे-धीरे यह सब कुछ खत्म होता चला गया और लोगों में जागरूकता बढ़ी. गांव में भी जागरूकता बढ़ने लगी और विवाद कम होने लगे. लेकिन आज भी जब इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिसमें जमीन के लिए खून बहाने की नौबत आती है तो सवाल कई उठते हैं. जमीन के मामलों को कानूनी रूप से भी सुलझाया जा सकता है लेकिन कई बार एनसीआर के लोगों में इतना गुस्सा बढ़ जाता है कि वह इसके लिए खून तक बहाने से परहेज नहीं करते हैं. देखना यह होगा कि इस मामले में पत्थरबाजी करने वाले सभी आरोपी कब तक पकड़े जाते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि इस विवाद के बारे में भी अधिक पता किया जा रहा है इसकी शुरुआत किस की तरफ से हुई. जो लोग घायल हुए हैं उनको प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.