नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के त्रिलोकपुरी में स्थित एक झुग्गी में आग लगने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है.
पूर्वी दिल्ली जिले के आला अधिकारी ने बताया कि कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम देर रात गस्त पर थी. इस दौरान तड़के करीब 2 बजे त्रिलोकपुरी 15 ब्लॉक की पुलिस बूथ के पास आग लगने की घटना देखी गई. उन्होंने तुरंत पीसीआर कॉल किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल विभाग की भी 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान झुग्गी के अंदर एक शव मिला.
मृतक की पहचान 70 वर्षीय निरोती लाल भाटी निवासी 11/133 त्रिलोकपुरी के रूप में हुई. उनकी पत्नी अपने दामाद जयपाल सिंह और तीन बच्चों के साथ रहती हैं. हादसे की जानकारी मृतक के परिवार को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद पहुंची. पीड़ित परिवार का रोरोकर बुरा हाल है. वहीं घटना स्थल पर मुआयना और फोटो के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया. रोहिणी से एफएसएल टीम को भी महत्वपूर्ण सबूत उठाने के लिए बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद में आग का मचा तांडव, झुग्गियां जलकर खाक, एक बच्चा घायल
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग: पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में समाने आया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना प्रतीत होती है. आशंका है कि निरोती लाल झुग्गी में सो रहे थे और उसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जब तक उन्हें कुछ समझ आता, आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया. बहरहाल आगे की जांच चल रही है, जांच के बाद ही आग लगने की पूरी वजह सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी, पहली बार CM केजरीवाल का लिया नाम