नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के व्यस्त इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के जनरेटर में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद वहां समय अफरा-तफरी मच गया. लोगों की भीड़ मौके पर लग गई. दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. फिर फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोई घायल हताहत नहीं: मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके के मारीयम नगर का है. यहां सेंट जोसेफ अस्पताल में जनरेटर में आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर बिग्रेड को सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी. आग लगने से घटान स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Ghazipur Landfill Site: आग लगने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, दिए कई निर्देश
आग कैसे लगी इस बात की हो रही जांच: आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या फिर ओवरलोड की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि मामले में सभी पहलुओं पर जांच के बाद दमकल विभाग अपनी रिपोर्ट देगा. चीफ फायर ऑफिसर ने बताया की दमकल ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. यह इलाका काफी व्यस्त रहता है और अस्पताल में मरीजों की संख्या भी रहती है. गनीमत रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया. इसके लिए स्थानीय लोगों और अस्पताल मैनेजमेंट ने भी अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: Fierce fire in Mukherjee nagar: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे छात्र