ETV Bharat / state

Fire Incident In Ghaziabad: ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकान में अचानक आग लग गई. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

ncr news
ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:24 AM IST

ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सभी सामना जलकर खाक हो गया है.

चीफ फायर ऑफिसर राहुल कुमार का कहना है कि दमकल को सोमवार रात 9:25 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली कि डासना स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई है. इसके बाद कोतवाली फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर घटनास्थल पर रवाना किए गए और आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर काफी ज्यादा धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस दुकान के आसपास अन्य दुकानें भी हैं लेकिन उन तक आग नहीं पहुंच पाई. अगर दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में थोड़ी सी भी देरी होती तो आग भयंकर रूप ले सकती थी. मौके पर काफी ज्यादा भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. क्योंकि ऑटो स्पेयर पार्ट्स में कुछ मटेरियल ऐसा होता है जो ज्वलनशील होता है. कुछ रबर पार्ट्स दुकान में मौजूद थे, जिनमें आग तेजी से फैल रही थी.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: पिस्टल तानकर पत्नी को दे रहा था गोली मारने धमकी, पुलिस को देख उड़ गए होश

आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की भी खबर है. हालांकि प्रॉपर आकलन के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने रुपये का नुकसान हुआ है. डासना का यह इलाका काफी व्यस्त रहता है और आग लगने की खबर भी काफी तेजी से फैली. दमकल की गाड़ियां आने से पहले यहां अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया था. राहत की बात यह है कि जिस समय आग लगी उस समय ऑटो पार्ट्स की दुकान के पास एक व्यक्ति के मौजूद होने की बात बताई गई है, जिसने भाग कर अपनी जान बचा ली.

ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सभी सामना जलकर खाक हो गया है.

चीफ फायर ऑफिसर राहुल कुमार का कहना है कि दमकल को सोमवार रात 9:25 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली कि डासना स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई है. इसके बाद कोतवाली फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर घटनास्थल पर रवाना किए गए और आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर काफी ज्यादा धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस दुकान के आसपास अन्य दुकानें भी हैं लेकिन उन तक आग नहीं पहुंच पाई. अगर दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में थोड़ी सी भी देरी होती तो आग भयंकर रूप ले सकती थी. मौके पर काफी ज्यादा भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. क्योंकि ऑटो स्पेयर पार्ट्स में कुछ मटेरियल ऐसा होता है जो ज्वलनशील होता है. कुछ रबर पार्ट्स दुकान में मौजूद थे, जिनमें आग तेजी से फैल रही थी.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: पिस्टल तानकर पत्नी को दे रहा था गोली मारने धमकी, पुलिस को देख उड़ गए होश

आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की भी खबर है. हालांकि प्रॉपर आकलन के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने रुपये का नुकसान हुआ है. डासना का यह इलाका काफी व्यस्त रहता है और आग लगने की खबर भी काफी तेजी से फैली. दमकल की गाड़ियां आने से पहले यहां अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया था. राहत की बात यह है कि जिस समय आग लगी उस समय ऑटो पार्ट्स की दुकान के पास एक व्यक्ति के मौजूद होने की बात बताई गई है, जिसने भाग कर अपनी जान बचा ली.

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.