नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्थित एक बैटरी और टायर गोदाम में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पहुची एक दर्जन से ज्यादा दमकलकर्मियों की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग को बुझाने में आधुनिक रोबोटिक्स फायर फाइटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चौंकाने वाली बात यह है कि आग को नियंत्रित करने के बाद जब दमकल कर्मियों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो गोदाम की छत पर सूरज नारायण नाम का एक व्यक्ति सोता हुआ मिला.
दमकलकर्मियों ने उसे सकुशल बाहर निकाला. उसने बताया कि वह मजदूरी करता है और रात में गोदाम के छत पर सो जाता है. उसने बताया कि मजदूरी करने के बाद वह इतना थक गया था कि सोने के बाद उसे आग लगने तक का पता नहीं चला. बहरहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
दमकल विभाग के अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि शुक्रवार रात गाजीपुर इलाके की एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एक दर्जन दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गिया. दो मंजिला बिल्डिंग में टायर और बैटरी का गोदाम था. आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया.
इस दौरान आसपास मौजूद दुकानों और मकानों को खाली करा लिया गया था. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग को नियंत्रित करने के बाद जब तलाशी शुरू की गई तो गोदाम की छत पर एक साथ बुजुर्ग सोया मिला जिसे रेस्क्यू किया किया. बिल्डिंग में भीषण आग के बावजूद उसे बिल्डिंग में आग लगने का एहसास तक नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, तीन मजदूर जख्मी