ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

राजजधानी दिल्ली की सीमा से सटे अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन जारी है. इस बीच गाजीपुर सीमा पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे हैं. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है.

farmers reached in ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 7:03 PM IST

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. आज केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी हो रही है. बता दें कि राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली की गाजीपुर सीमा पर आज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के एक समूह द्वारा जमकर हंगामा किया गया. दिल्ली कूच करने की मांग को लेकर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक समूह बैरिकेड पर चढ़ गया और बैरिकेड तोड़ने तक की कोशिश की. किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है.

farmers reached in ghazipur border
किसानों के एक समूह द्वारा हंगामा

इसके साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए हैं, ताकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके. इसके साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

farmers reached in ghazipur border
त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश

अभी भी बंद है एनएच-9

गाजीपुर बॉर्डर के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली एनएच-9 भी अभी बंद है. किसानों का एक समूह एनएच-9 पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहा है. तो ऐसे समय में अभी के समय गाजियाबाद और नोएडा का दिल्ली से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की तरफ जाने वाली सड़क अभी पूरी तरह से खुली है.

दिल्ली की सीमा से सटे अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन जारी

महापंचायत बुलाई गई

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में यूपी गेट पर चल रहे किसानों के आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया. किसान यूनियन द्वारा यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चल रहा किसानों के आंदोलन में लगातार किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

किसानों की महापंचायत बुलाई गई

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. आज केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी हो रही है. बता दें कि राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली की गाजीपुर सीमा पर आज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के एक समूह द्वारा जमकर हंगामा किया गया. दिल्ली कूच करने की मांग को लेकर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक समूह बैरिकेड पर चढ़ गया और बैरिकेड तोड़ने तक की कोशिश की. किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है.

farmers reached in ghazipur border
किसानों के एक समूह द्वारा हंगामा

इसके साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए हैं, ताकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके. इसके साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

farmers reached in ghazipur border
त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश

अभी भी बंद है एनएच-9

गाजीपुर बॉर्डर के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली एनएच-9 भी अभी बंद है. किसानों का एक समूह एनएच-9 पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहा है. तो ऐसे समय में अभी के समय गाजियाबाद और नोएडा का दिल्ली से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की तरफ जाने वाली सड़क अभी पूरी तरह से खुली है.

दिल्ली की सीमा से सटे अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन जारी

महापंचायत बुलाई गई

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में यूपी गेट पर चल रहे किसानों के आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया. किसान यूनियन द्वारा यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चल रहा किसानों के आंदोलन में लगातार किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

किसानों की महापंचायत बुलाई गई
Last Updated : Dec 3, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.