नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में वृद्धि की गई है, जिसके बाद लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में लगभग 4% से 5% की वृद्धि की है, जिससे लोगों पर 5 रुपए से लेकर 45 रुपए तक अतिरिक्त भार पड़ रहा है. दरअसल, एनएचएआई ने सभी टोल प्लाजाओं पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि की है, जिसके बाद यह दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लागू हो गई है. एनएचएआई द्वारा 4% से 5% टोल टैक्स में वृद्धि की गई है, अब आम लोगों को वहां से गुजरने पर अतिरिक्त टोल टैक्स देना पड़ेगा.
एनएचएआई के लुहारली टोल प्लाजा के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की गई है. यह वृद्धि 4% से लेकर 5% तक की गई है. यह वार्षिक वृद्धि 31 मार्च की रात 12 बजे थे सभी टोल प्लाजों पर लागू हो गई है. गाजियाबाद के लाल कुआं से लेकर एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा तक हल्के वाहनों को अब से पहले 135 रुपए टोल टैक्स चुकाना पड़ता था. वहीं, अब बढ़े टोल टैक्स के बाद लोगों को 140 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा. मिनी बस पर अब से पहले 210 रुपए टोल टैक्स देना पड़ता था. बढ़े टोल टैक्स के बाद अब यह टोल टैक्स 220 रुपए हो गया है. भारी वाहनों में ट्रक और बस दो धुरी (चक्के) वाले वाहनों को 430 रुपए के बजाए अब 450 रुपए देने होंगे.
इसके साथ ही 3 धुरी (चक्के) वाले वाहनों को 660 रुपए के बजाय अब 690 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा, जबकि विशाल आकार वाले वाहनों को 840 रुपये की जगह 885 रुपए अब बढ़ी दरों के बाद चुकाने होंगे. बड़ी दरों के बाद 5 रुपए की बढ़ोतरी से लेकर 45 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है. 31 मार्च की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा ऊपर लागू हो गई है.