नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक कंपनी के सीईओ के पिता ने सेक्टर-24 थाने में तीन नामजद और 12 अज्ञात पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. साथ ही यह भी बताया कि आरोपियों ने पैसे न देने पर आरोपियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है.
दरअसल पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर डेल्टा टू निवासी एमके सिंघल ने बताया कि उनका बेटा सुधांशु सेक्टर-11 स्थित मीरा एक्जिम कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत था. महेश प्रधान नाम के व्यक्ति का बेटे से पुराना परिचय था. कारोबार के सिलसिले में कुछ माह पहले महेश प्रधान ने सुंधाशु से साढ़े तीन लाख रुपये उधार मांगे और तय समय में रकम वापस करने का वादा भी किया. ऐसे में सुधांशु ने रकम दे दी.
इसके बाद महेश ने कई बार में एक लाख 90 हजार रुपये वापस किए, लेकिन बाकि रकम लौटाने में बहाना करने लगा. जब काफी समय तक महेश ने पैसा नहीं दिया तो सुधांशु ने सेक्टर-63 थाने में मामले की शिकायत कर दी. पुलिस के बुलाने पर महेश थाने पहुंचा और बाकी की रकम का चेक दे दिया. लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने की बात से महेश नाराज हो गया और थाने से बाहर आते ही सुधांशु पर भड़क गया. आरोप है कि बीते दिनों महेश अपने साथी शशांक, बृजेश और 10-12 अज्ञात व्यक्ति के साथ सेक्टर-11 पहुंचा और सुधांशु को धमकाते हुए 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अवैध रूप से शराब परोसने के लिए एक गिरफ्तार: नोएडा के नयाबांस गांव स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में आबकारी विभाग और फेज वन थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात आबकारी निरीक्षक गौरव चंद को सूचना मिली थी कि सेक्टर 15 के नयाबांस गांव स्थित भुक्कड़ नुक्कड़ रेस्टोरेंट में अवैध रूप से मदिरा परोसी जा रही है.
सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और थाना फेस वन थाने की पुलिस ने वहां पर छापेमारी की. पता चला कि रेस्टोरंट संचालक के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं है. रेस्टोरेंट में मौजूद अमित कुमार को अवैध तरीके से शराब परोसने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आबकारी निरीक्षक ने इस मामले में संबंधित थाने में केस दर्ज कराया है. मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल को लेकर आबकारी विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. किसी भी स्थान पर बिना लाइसेंस लिए अवैध रूप से मदिरा परोसे जाने की खबर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
60 हजार रुपये की ठगी: उधर नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाले व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने खुद को रिश्तेदार बताकर फर्जी लिंक क्लिक करवाया और 60 हजार रुपये की ठगी की. आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित अन्नू शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने खुद को रिश्तेदार बताकर खाते में कुछ पैसे भेजने की बाद कही.
उसने कहा कि उसने अन्नू के परिजनों से कुछ समय पहले पैसा लिया था जिसे वह वापस करना चाह रहा है. महिला की सहमति मिलने पर जालसाज ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा. महिला ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और खाते से कई बार में रकम निकाल ली गई. मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने पर महिला को ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद जब महिला ने संबंधित नंबर पर कॉल किया को नंबर बंद आया. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश बन गया थानेदार, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से भी जुड़ा है मामला
बिना ओटीपी जालसाजों ने की ठगी: वहीं सेक्टर- 134 निवासी प्राडया कोरडे के खाते से जालसाजों ने 47 हजार 889 रुपये निकाल लिए, जिसके बाद पीड़ित ने एक्सप्रेसवे थाने में बुधवार को केस दर्ज कराया. प्राडया ने बताया कि उसने न तो किसी को ओटीपी शेयर की और ना ही खाते की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है कि जालसाजों ने यह ठगी कैसे की.
यह भी पढ़ें-घर की जरूरतों को पूरा करने बना चोर, नाबालिग के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम