ETV Bharat / state

ज्ञानशाला में मजदूरों के बच्चे कर रहे दिवाली का सामान तैयार, इनका लगेगा एग्जीबिशन - गौतमबुद्ध नगर में ईएमसीटी संस्था

गौतमबुद्ध नगर में ईएमसीटी संस्था की तरफ से दिवाली पर स्कूली गरीब बच्चों के लिए नई पहल की है. इस दिवाली पर बच्चों द्वारा बनाए गए इस सामान का एग्जीबिशन लगेगा. उससे जो भी पैसा आएगा मजदूरों के घरों में राशन दिया जाएगा. साथ ही बच्चों के बीच में कपड़े बांटे जाएंगे.

noida news
बच्चे तैयार कर रहे दीवाली का सामान
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (EMCT) संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा (Free education to the children of laborers) दी जाती है. इन बच्चों के घर में भी अच्छे तरीके से दिवाली (Diwali Festival in Noida) मन सके इसके लिए संस्था बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का सामान बनवा रही है. बच्चों द्वारा बनाए गए इस सामान का एग्जीबिशन (exhibition of goods) लगेगा और उससे जो भी पैसा आएगा उससे इन मजदूरों के घरों में राशन दिया जाएगा.

ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम "खुशियों का दीया" की तर्ज पर काम कर रहे हैं. हर बार की तरह हम सब बच्चों के साथ मिलकर सजावट और दिवाली का समान खुद बनाते हैं, जो मासूम चेहरे पर मुस्कान लाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर दिवाली पर हम सभी अपनें घरों को रोशनी से भर देते हैं. नए कपडे़ खरीदते हैं. मिठाई बांटते हैं और आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन गरीब परिवारों के लिए बहुत कम लोग सोचते हैं. इसलिए इस बार हम मिलकर इन परिवारों के लिए दिवाली अलग अंदाज में मनाएंगे और इनकी जरूरतों का सामान खरीदेंगे.

बच्चे तैयार कर रहे दीवाली का सामान

उन्होंने बताया कि इस दिवाली हमारी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन, मिठाई, दीया इत्यादि बांटेगी. हम ज्ञानशाला मजदूर वर्ग द्वारा, ज्ञान शाला में बच्चों द्वारा तथा अन्य स्कूल एक बच्चों द्वारा बनाए गए सजावट के सामान का एक्जीबिशन भी लगाएंगे. उस एग्जीबिशन से जो भी पैसा हमारे पास आएगा उससे इन मजदूरों के घरों में दिवाली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

रश्मि पांडे ने बताया कि हमारी ज्ञानशाला में करीब 100 बच्चे हैं, जो मजदूरों के बच्चे हैं और इनके माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. आज ईएमसीटी की टीम ने बच्चों को दिए में रंग भरना सिखाया. टीम में सरिता सिंह, प्रियंका सिंह मौजूद रही.

ये भी पढ़ें : अब फेस मास्क नहीं लगाने पर नहीं देना होगा जुर्माना, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली/नोएडा: इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (EMCT) संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा (Free education to the children of laborers) दी जाती है. इन बच्चों के घर में भी अच्छे तरीके से दिवाली (Diwali Festival in Noida) मन सके इसके लिए संस्था बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का सामान बनवा रही है. बच्चों द्वारा बनाए गए इस सामान का एग्जीबिशन (exhibition of goods) लगेगा और उससे जो भी पैसा आएगा उससे इन मजदूरों के घरों में राशन दिया जाएगा.

ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम "खुशियों का दीया" की तर्ज पर काम कर रहे हैं. हर बार की तरह हम सब बच्चों के साथ मिलकर सजावट और दिवाली का समान खुद बनाते हैं, जो मासूम चेहरे पर मुस्कान लाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर दिवाली पर हम सभी अपनें घरों को रोशनी से भर देते हैं. नए कपडे़ खरीदते हैं. मिठाई बांटते हैं और आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन गरीब परिवारों के लिए बहुत कम लोग सोचते हैं. इसलिए इस बार हम मिलकर इन परिवारों के लिए दिवाली अलग अंदाज में मनाएंगे और इनकी जरूरतों का सामान खरीदेंगे.

बच्चे तैयार कर रहे दीवाली का सामान

उन्होंने बताया कि इस दिवाली हमारी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन, मिठाई, दीया इत्यादि बांटेगी. हम ज्ञानशाला मजदूर वर्ग द्वारा, ज्ञान शाला में बच्चों द्वारा तथा अन्य स्कूल एक बच्चों द्वारा बनाए गए सजावट के सामान का एक्जीबिशन भी लगाएंगे. उस एग्जीबिशन से जो भी पैसा हमारे पास आएगा उससे इन मजदूरों के घरों में दिवाली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

रश्मि पांडे ने बताया कि हमारी ज्ञानशाला में करीब 100 बच्चे हैं, जो मजदूरों के बच्चे हैं और इनके माता-पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. आज ईएमसीटी की टीम ने बच्चों को दिए में रंग भरना सिखाया. टीम में सरिता सिंह, प्रियंका सिंह मौजूद रही.

ये भी पढ़ें : अब फेस मास्क नहीं लगाने पर नहीं देना होगा जुर्माना, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.