ETV Bharat / state

वर्षों से बंद पड़ा है हसनपुर डिपो के पास एस्केलेटर, पुर्जे हो रहे हैं चोरी - हसनपुर बस डिपो

पूर्वी दिल्ली के हसनपुर बस डिपो के पास रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए तकरीबन एक दशक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. यहां बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों की सुविधा के लिए ब्रिज में एस्केलेटर भी लगाया गया, लेकिन रख रखाव के अभाव में यह वर्षों से बंद पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

हसनपुर डिपो का एस्केलेटर बंद
हसनपुर डिपो का एस्केलेटर बंद
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के हसनपुर बस डिपो के पास रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए तकरीबन एक दशक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. यहां बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों की सुविधा के लिए ब्रिज में एस्केलेटर भी लगाया गया, लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह वर्षों से बंद पड़ा है. हालत ऐसी है कि इसके पुर्जे तक चोरी हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं.



स्थानीय लोगों ने बताया कि हसनपुर डिपो के पास व्यस्त रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए वर्ष 2013 में दिल्ली सरकार की तरफ से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया था. इस ओवरब्रिज का एस्केलेटर वर्षों से बंद पड़ा है. जिस वजह से बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को रोड क्रॉस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वे लोग जोखिम में डालकर व्यस्त सड़कों के बीच सड़क क्रॉस करने को मजबूर हैं.

हसनपुर डिपो के पास बने एस्केलेटर के पुर्जे हो रहे चोरी

ये भी पढ़ें: फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही दिक्कत

स्थानीय पार्षद रही अपर्णा गोयल ने बताया कि उनके कार्यकाल का 5 साल पूरा हो गया है. जब से वह पार्षद बनी हसनपुर डिपो के पास बनाया गया फुट ओवरब्रिज का एस्केलेटर बंद है. इसे शुरू कराने के लिए काफी प्रयास किया गया. यहां तक कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पत्र भेजा गया, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने शाहदरा विधानसभा के प्रति सौतेला व्यवहार किया.

ऐसे में क्षेत्र का विकास कार्य काफी हद तक बाधित रहा. उन्होंने कहा कि इस एस्कलेटर के बंद होने से पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले सैकड़ों लोगों को रोजाना सड़क क्रॉस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोजाना हसनपुर डिपो बस पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग आते हैं. एस्केलेटर के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के हसनपुर बस डिपो के पास रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए तकरीबन एक दशक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. यहां बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों की सुविधा के लिए ब्रिज में एस्केलेटर भी लगाया गया, लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह वर्षों से बंद पड़ा है. हालत ऐसी है कि इसके पुर्जे तक चोरी हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं.



स्थानीय लोगों ने बताया कि हसनपुर डिपो के पास व्यस्त रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए वर्ष 2013 में दिल्ली सरकार की तरफ से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया था. इस ओवरब्रिज का एस्केलेटर वर्षों से बंद पड़ा है. जिस वजह से बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को रोड क्रॉस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वे लोग जोखिम में डालकर व्यस्त सड़कों के बीच सड़क क्रॉस करने को मजबूर हैं.

हसनपुर डिपो के पास बने एस्केलेटर के पुर्जे हो रहे चोरी

ये भी पढ़ें: फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही दिक्कत

स्थानीय पार्षद रही अपर्णा गोयल ने बताया कि उनके कार्यकाल का 5 साल पूरा हो गया है. जब से वह पार्षद बनी हसनपुर डिपो के पास बनाया गया फुट ओवरब्रिज का एस्केलेटर बंद है. इसे शुरू कराने के लिए काफी प्रयास किया गया. यहां तक कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पत्र भेजा गया, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने शाहदरा विधानसभा के प्रति सौतेला व्यवहार किया.

ऐसे में क्षेत्र का विकास कार्य काफी हद तक बाधित रहा. उन्होंने कहा कि इस एस्कलेटर के बंद होने से पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले सैकड़ों लोगों को रोजाना सड़क क्रॉस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोजाना हसनपुर डिपो बस पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग आते हैं. एस्केलेटर के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.