ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पेंट की दुकान में लगी भयंकर आग, मार्केट को कराया गया खाली - delhi ncr news

गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में शुक्रवार को एक पेंट की दूकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी वजह से आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है, मगर अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी है. अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

d
d
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुटी हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. फिर भी आग की वजह से आसपास की दुकानें भी खाली कराई गई हैं. आग इतनी भयंकर है कि इसकी वजह से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई.

मामला गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके का है. शुक्रवार शाम सम्राट चौक के पास एक पेंट की दुकान में से लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते-देखते आग की लपटें बाहर आने लगी. धुआं इतना ज्यादा हो गया कि आसपास के लोग भी परेशान हो गए. वहीं आग की लपटों की वजह से आसपास की दुकानें भी बंद करनी पड़ी. लोग अपनी दुकान छोड़कर इस जगह से दूर हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है.

इसे भी पढ़ें: Students Attack on Teacher: टीचर बोले- जान बचाना मुश्किल, दोबारा नहीं जाएंगे स्कूल

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं पता चल पाया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. जिस समय आग लगी उस समय दुकान में एक व्यक्ति के मौजूद होने की बात कही गई है, जो दुकान के बाहर की तरफ आ गया है. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. पेंट वाला मटेरियल काफी ज्यादा केमिकल युक्त होता है और उसमें लगी हुई आग आसानी से नहीं बुझ पाती है. इसलिए दमकल विभाग को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की है. जिस जगह आग लगी है यहां पर कई अन्य दुकानें भी हैं, जिसकी वजह से अन्य दुकानों में आग फैलने का खतरा बन गया था. यह इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और शाम के समय जब इस इलाके में आग लगने की घटना हुई है तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ें: Teachers Visit to Finland: दिल्ली सरकार ने LG के पास दोबारा भेजा प्रस्ताव, केजरीवाल बोले- जल्द मंजूरी दीजिए...

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुटी हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. फिर भी आग की वजह से आसपास की दुकानें भी खाली कराई गई हैं. आग इतनी भयंकर है कि इसकी वजह से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई.

मामला गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके का है. शुक्रवार शाम सम्राट चौक के पास एक पेंट की दुकान में से लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते-देखते आग की लपटें बाहर आने लगी. धुआं इतना ज्यादा हो गया कि आसपास के लोग भी परेशान हो गए. वहीं आग की लपटों की वजह से आसपास की दुकानें भी बंद करनी पड़ी. लोग अपनी दुकान छोड़कर इस जगह से दूर हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है.

इसे भी पढ़ें: Students Attack on Teacher: टीचर बोले- जान बचाना मुश्किल, दोबारा नहीं जाएंगे स्कूल

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं पता चल पाया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. जिस समय आग लगी उस समय दुकान में एक व्यक्ति के मौजूद होने की बात कही गई है, जो दुकान के बाहर की तरफ आ गया है. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. पेंट वाला मटेरियल काफी ज्यादा केमिकल युक्त होता है और उसमें लगी हुई आग आसानी से नहीं बुझ पाती है. इसलिए दमकल विभाग को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की है. जिस जगह आग लगी है यहां पर कई अन्य दुकानें भी हैं, जिसकी वजह से अन्य दुकानों में आग फैलने का खतरा बन गया था. यह इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और शाम के समय जब इस इलाके में आग लगने की घटना हुई है तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ें: Teachers Visit to Finland: दिल्ली सरकार ने LG के पास दोबारा भेजा प्रस्ताव, केजरीवाल बोले- जल्द मंजूरी दीजिए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.