नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. मृतक कारोबारी की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र अग्रवाल के तौर पर हुई है. (Gym operator shot dead in Preet Vihar)
मृतक महेंद्र अग्रवाल एनर्जी जिम और स्पा के नाम से कई जगहों पर जिम और स्पा चलाते थे. इसके साथ ही उनका जिम में इस्तेमाल उपकरण का भी कारोबार है. प्रीत विहार इलाके के विकास मार्ग पर ही एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एनर्जी जिम और स्पा का हेडक्वार्टर है. साथ ही बेसमेंट में जिम भी है. शुक्रवार देर शाम तकरीबन 8 बजे महेंद्र अग्रवाल अपने ऑफिस में थे कि इसी दौरान हथियारों से लैस तीन बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और एक के बाद एक तीन गोली महेंद्र अग्रवाल पर चला दी. एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गया ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके.
फिलहाल पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. सूचना मिलते ही महेंद्र अग्रवाल के परिजन भी मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश की वजह से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.