नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इन बदमाशों ने 4 नवंबर को लोहा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. करीब दस लाख की लूट को अंजाम दिया गया था.
रात को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर मे लोहा मंडी स्थित एक कारोबारी के सहायक के साथ लूट की घटना हुई थी. इसमें उसकी स्कूटी और उसमें रखे हुए नगद रुपए को लेकर लुटेरे भाग गए थे. गुरुवार रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि घटना को अंजाम देने वाला चौधरी मोड की तरफ से मूव कर रहा है. पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तभी विजयनगर की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भाग निकले.
पुलिस ने उनका पीछा किया तभी रेल ओवरब्रिज अंडर के पास उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. इसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई और दूसरा मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. पकड़ गये घायल अभियुक्त ने अपना नाम मनोज निवासी कविनगर बताया. घायल अभियुक्त को अस्पताल मे भर्ती किया गया है. घटनास्थल से घटना में प्रयोग की गई बाइक, एक तमंचा और कुछ कैश बरामद हुआ है. एसीपी कोतवाली निमेष पाटिल ने बताया कि 4 नवंबर की रात स्टील फर्म के कर्मचारी कमलेश गुप्ता के साथ साढ़े नौ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
6 दिन से पुलिस लगातार कर रही थी तलाशः बदमाशों ने कमलेश को रोका था और उनकी स्कूटी में रखे पैसे और स्कूटी को लेकर फरार हो गए थे. उसके बाद से लगातार पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. पाटिल ने बताया कि गुरुवार देर रात गाजियाबाद पुलिस चौधरी मोड़ के पास चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग आए. जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो वो पुलिस पर फायर करते हुए फरार होने लगे.