नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नौकरी तलाश की तलाश में हैं तो खबर आपके लिए है. दरअसल गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है और ऑनलाइन पंजीकरण कर मेले में शामिल होकर आपको नौकरी मिल सकती है. इसका आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा मोदीनगर स्थित गांधी मैदान में 29 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.
इस रोजगार मेले में 21 प्राइवेट कंपनियां 300 से अधिक पदों पर लोगों का चयन करने के लिए आएंगी. मेले में हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएट अभ्यार्थी (जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो) भाग ले सकते हैं. इन कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स ऑफिसर, तकनीकी सहायक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी सैलरी दस हजार से तीस हजार रुपए महीने होगी.
पंजीकरण की प्रक्रिया: सबसे पहले sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में खुद को पंजीकृत करें. पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा. इसके बाद अभ्यर्थी, प्राप्त की गई आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से संबंधित फॉर्म भरें. अंतिम पृष्ठ को भरने के बाद अभ्यर्थी जानकारी सबमिट करें, जिसके बाद उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी, जो तीन वर्ष तक मान्य होगी.
यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी की स्थापना को 11 साल हुए पूरे, कई बड़े उतार-चढ़ाव का किया सामना
रोजगार मेले में आवेदन की प्रक्रिया: रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होमपेज पर 'प्राइवेट जॉब्स' पर क्लिक करें. इसके बाद 'रोजगार मेला नौकरियों' पर जनपद गाजियाबाद सर्च करें. सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जाएगा. योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने 'आवेदन करें' पर क्लिक कर सबमिट करें.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में कमी आने के बाद बेहद खराब श्रेणी AQI, जानें आपके इलाके की स्थिति