नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मानसिक तौर से बीमार बुजुर्ग वकील की संदिग्ध हालात में खिड़की से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. मृतक की पहचान 62 वर्षीय ओपी सक्सेना के तौर पर हुई है. वह मधु विहार थाना क्षेत्र के रास विहार सोसायटी स्थित अपने घर में रहते थे.
डीसीपी ने गुरुवार को बताया कि एक बुजुर्ग के खिड़की से गिरने की सूचना उसके भतीजे से मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुची और घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक वकील मानसिक तौर पर बीमार थे. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वकील की खिड़की से गिरकर मौत हो गई है.
डीसीपी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि वकील की मौत किस हालात में हुई है.
शराब पीने को लेकर हत्या
इससे पहले उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मजनू का टीला इलाके में शराब पीने को लेकर मंगलवार सुबह दाे सहेलियों में लड़ाई हो गई थी. इस दौरान एक लड़की ने चाकू से गोदकर दूसरी लड़की की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी लड़की सपना को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान रानी के रूप में हुई है. सपना शादी समारोह में वेटर का काम करती थी. वह तलाकशुदा है और उसकी एक बेटी है. रानी गुरुग्राम में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. दोनों मजनू का टीला में किराए के एक फ्लैट में रहती थीं.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: सहेली संग खूब पी शराब, गाली दी तो सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर की हत्या