नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए किये गए लॉकडाउन के इफैक्ट आने लगे हैं. जहां दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के लिए हर संभव सहायता की कोशिश में जुटी है. वहीं यूपी-बिहार समेत दूसरे राज्यों से काम के लिए आने वाले मजदूर भूखे मरने की डर से अपने-अपने घरों के लिए पलायन शुरू कर दिया है.
कम्युनिकेशन गैप बनी वजह
समझा जा रहा है कि कम्युनिकेशन गैप की वजह से ये लोग परेशान हैं और अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के बाद जैसे ही कारोबार रूका, वैसे ही यहां काम करने वाले मजदूरों की चिंता भी बढ़ती गई और अब घर के लिए निकल पड़े हैं. देखते ही देखते सड़कों पर सैकड़ों लोगों का हुजूम नजर आने लगा.
पैदल ही निकल पड़े हैं लोग
हैरत की बात यह है कि लोग दिल्ली के आखिरी कोनों से निकलकर कई कई सौ किलोमीटर दूर पैदल जाने के लिए निकल पड़े है. किसी को यूपी के बांदा जाना था, तो कोई बिहार जाने के लिए अपने बच्चों के साथ भूखा प्यासा ही निकल पड़े. रास्ते में जरूर कुछ लोगों ने खाने-पीने के पैकेट देकर इनकी भूख मिटाने की कोशिश की.
रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग की कमी
लोग अपने-अपने घरों को तो निकल पड़े, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है, जो महामारी की चिंता को और बढ़ाती है. हालत यह ही कि ये लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर पैदल एक साथ चलते दिखाई दे रहे हैं. सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की.