ETV Bharat / state

EDMC: विधायक बने पार्षदों की जगह 6 महीने में होगा चुनाव

पूर्वी दिल्ली नगर निगम 6 महिने के अंदर चुनाव करने जा रहा है. दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में निगम के 4 पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. इस कारण ये 4 स्थान खाली हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी और 'आप' में कांटे की टक्कर रहेगी.

EDMC will conduct election for left spaces of councilor in 6 months
EDMC कराएंगी 6 महिनों में पार्षदों का चुनाव
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: चार पार्षदों के विधायक बन जाने के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) इन खाली स्थानों के लिए 6 महीने के अंदर चुनाव कराने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 4 पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं.

EDMC कराएंगी 6 महिनों में पार्षदों का चुनाव

दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के 3 निर्वाचित और एक मनोनीत पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम इन सभी खाली स्थानों के लिए चुनाव कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है. 6 महीने के अंदर चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अभी से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

4 सीटों पर बीजेपी की नजर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में वैसे तो भारतीय जनता पार्टी का शासन है, लेकिन आम आदमी पार्टी भी निगम में मजबूत स्थिति में है. ऐसे में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि भाजपा की नजर इन चार सीटों पर है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के समक्ष इन चारों सीटों को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है.

कमजोर हुआ विपक्ष

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष रोहित कुमार मेहरोलिया सहित चार पार्षदों के विधायक बन जाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष कमजोर पड़ता दिख रहा है. पूर्व नेता विपक्ष कुलदीप कुमार, अब्दुल रहमान, रोहित मेहरोलिया और हाजी यूनुस की विधायक बन जाने के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष में कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है, जिसके बाद से ही सत्ता में काबिज भाजपा लगातार विपक्ष पर भारी पड़ता दिख रहा है.

नई दिल्ली: चार पार्षदों के विधायक बन जाने के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) इन खाली स्थानों के लिए 6 महीने के अंदर चुनाव कराने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 4 पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं.

EDMC कराएंगी 6 महिनों में पार्षदों का चुनाव

दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के 3 निर्वाचित और एक मनोनीत पार्षद विधायक बनने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम इन सभी खाली स्थानों के लिए चुनाव कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है. 6 महीने के अंदर चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अभी से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

4 सीटों पर बीजेपी की नजर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में वैसे तो भारतीय जनता पार्टी का शासन है, लेकिन आम आदमी पार्टी भी निगम में मजबूत स्थिति में है. ऐसे में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि भाजपा की नजर इन चार सीटों पर है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के समक्ष इन चारों सीटों को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है.

कमजोर हुआ विपक्ष

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष रोहित कुमार मेहरोलिया सहित चार पार्षदों के विधायक बन जाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष कमजोर पड़ता दिख रहा है. पूर्व नेता विपक्ष कुलदीप कुमार, अब्दुल रहमान, रोहित मेहरोलिया और हाजी यूनुस की विधायक बन जाने के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष में कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है, जिसके बाद से ही सत्ता में काबिज भाजपा लगातार विपक्ष पर भारी पड़ता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.