नई दिल्ली: संपत्ति का रिकॉर्ड रखने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने अब सर्वे शुरू किया है. सर्वे की मदद से विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड जारी किया जाएगा. सर्वे शुरू होने के दौरान स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, पूर्व महापौर और क्षेत्रीय पार्षद नीमा भगत, पार्षद दीपक मल्होत्रा, संयुक्त कर निर्धारक एवं समाहर्ता एम.के. सिंह और वरिष्ठ निगम अधिकारी मौजूद रहे.
'संपत्ति का कर भुगतान होगा पारदर्शी'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि यूपिक जारी होने के बाद संपत्तियों को विशिष्ट पहचान हासिल होगी जिससे संपत्ति का कर भुगतान और अधिक सुगम व पारदर्शी हो जाएगा. यह आधार और पैन कार्ड की तरह महत्वपूर्ण साबित होगा. कपूर ने कहा कि इससे वार्ड की सभी संपत्ति निगम के रिकॉर्ड में दर्ज हो सकेगी. कपूर ने लोगों से सर्वे में सहयोग करने की अपील की.
शिकायतों के लिए सुविधा केन्द्र
पूर्व महापौर नीमा भगत ने कहा कि गीता कॉलोनी समुदाय भवन में यूपिक संबंधी शिकायतों के लिए एक सुविधा केंद्र भी बनाया जा रहा है. साथ ही नीमा भगत ने ये भी कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.