नई दिल्ली: प्रदूषण फैलाने वाली और ई-कचरा से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही अवैध इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने कांति नगर एक्सटेंशन में 57 इकाइयों को सील कर दिया है.
यह कार्रवाई दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, डीपीसीसी, एसडीएम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर ने खुद इस कार्रवाई की निगरानी की.
पर्यावरण और भूमिगत जल हो रहा था दूषित
कपूर ने बताया कि कांति नगर एक्सटेंशन में जिन प्रदूषणकारी इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनसे पर्यावरण और भूमिगत जल दूषित हो रहा था. इनमें से अधिकतर इकाइयां ई-वेस्ट स्टोर करने या उसे पिघलाकर धातु निकालने का काम कर रही थी. कपूर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई करेगा.