नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) ने पद्मश्री से सम्मानित पूर्व विधायक और समाजसेवी जितेंद्र सिंह शंटी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पूर्वी निगम के प्रमुख अभियंता दिलीप रामनानी ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है, लेकिन घोषणा के 24 घंटे बाद ही EDMC मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने जितेंद्र सिंह शंटी को ब्रांड एंबेसडर से तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्देश पूर्वी दिल्ली के कमिश्नर को दिया है.
दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने जितेंद्र सिंह शंटी को ब्रांड एंबेसडर से हटाने का निर्देश दिया है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा कि जितेंद्र सिंह शंटी का मुझे एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ है, जिसमें वह निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं जोकि उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- DDA लेकर आ रहा है 15 हजार फ्लैट की आवासीय योजना, ऑनलाइन होंगे आवेदन
मुझे लगता है कि ऐसे व्यक्ति का निगम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयन निगम हित में उचित निर्णय नहीं है. जनप्रतिनिधि और निगम के महापौर के तौर पर हम सभी जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं. महापौर में अपने पत्र में यह भी कहा कि जनहित से संबंधित ऐसे फैसले लेते समय महापौर से भी विचार विमर्श करना चाहिए था जो कि इस मामले में नहीं किया गया.