नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा लोगों द्वारा जमा किए जाने वाले हाउस टैक्स से आता है. 31 मार्च को राजस्व वर्ष का अंत हो रहा है. लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम अभी भी अपने लक्ष्य से काफी दूर है. हाउस टैक्स कलेक्शन में आई कमी को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से खास बातचीत की.
हालांकि, हाउस टैक्स ऑनलाइन तरीके से भी जमा किया जा सकता है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन हाउस टैक्स नहीं जमा कर पाते. इनके लिए पहले वार्डों में शिविर लगाए जाते थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कुछ दिनों के लिए वार्डों में शिविर लगाने बंद कर दिए गए हैं जिसका साफ असर हाउस टैक्स कलेक्शन पर दिख रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
बातचीत के दौरान संदीप कपूर ने कहा कि हाउस टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम भी चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत बड़े बकायेदारों का पेनल्टी और जुर्माना माफ किया गया है.