नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EAST MCD) के शाहदरा साउथ जोन (Shahdara South Zone) के स्कूलों में कार्यरत कांट्रेक्ट टीचरों ने ट्रांसफर (contract teacher transfer) किए जाने के विरोध में निगम मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन (Demonstration against transfer) किया. प्रदर्शन में शामिल टीचरों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रांसफर रोके जाने की मांग की.
प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि शाहदरा नॉर्थ जोन के अलग-अलग निगम स्कूलों में कार्यरत 400 से ज्यादा शिक्षकों का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों ने अधिकारियों पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चहेते शिक्षकों को मन मुताबिक स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया है, बाकी को परेशान किया जा रहा है. शिक्षक संघ से जुड़े टीचर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि कौन से अधिकारी इसमें लिप्त हैं.
ये भी पढ़ेंः शकरपुर वार्ड में घर-घर कूड़ा उठाने की योजना शुरू, मेयर निर्मल जैन ने किया शुभारंभ