नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों अधिकारियों और पार्षदों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले एक पार्षद द्वारा अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. जिसके बाद से ही अधिकारियों और पार्षदों के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक पार्षद अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे. हालांकि, उस समय अधिकारियों और नेताओं की सूझबूझ से यह मामला शांत हो गया था. लेकिन इस घटना के बाद से ही अधिकारियों और पार्षदों के बीच निगम में तनाव देखने को मिल रहा है.
'नहीं सुन रहे हैं अधिकारी'
वहीं कई पार्षदों का आरोप है कि अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे, जिस कारण उनके क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा. नाम ना छापने की शर्त पर एक पार्षद ने बताया कि एक पार्षद की गलती का खामियाजा सारे पार्षदों को भुगतना पड़ रहा है. अगर अधिकारियों की नाराजगी है तो उसे मिल बैठकर दूर किया जा सकता है. लेकिन अधिकारियों के इस रवैये के कारण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में विकास के कार्य रुका पड़ा है.
पहले भी सामने आते रहे हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों और पार्षदों के बीच तनाव का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी नगर निगम में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जब पार्षदों और अधिकारियों के बीच मनमुटाव की घटना सामने आयी थी. लेकिन हर बार नेताओं और अधिकारियों की सूझबूझ से जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाता रहा है.