नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार समय रहते कार से निकलने में कामयाब रहे.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम नंदनगरी थाने के पास जीटी रोड पर भजनपुरा की तरफ जाने वाली कार में अचानक धुआं निकलने लगा. कार चालक ने तुरंत कार को साइड कर कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई थी. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग लगने के पीछे का कारण क्या था. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी.