नई दिल्ली: समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल कर दी है. इसके साथ ही सैलेरी की मांग को लेकर कई टीचर निगम मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
निगम के अधिकारियों को परवाह नहीं
शिक्षकों का कहना है कि वह लोग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं क्योंकि निगम के अधिकारियों को उनकी जरा भी परवाह नहीं है. हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.