नई दिल्ली: कृष्णा नगर के लाल क्वाटर मार्केट में पांच दिन से जाम सीवर लाइन को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने साफ किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि लाल क्वाटर मार्केट में सीवर लाइन पांच दिनों से जाम थी. सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया था. ऐसे में आने-जाने वाले और वहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया था. जल बोर्ड को शिकायत के बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार उन्होंने खुद कोशिश कर निगम से सीवर की सफाई कराई. सुपर स्कर मशीन से सीवर लाइन में जमा हुए कचड़े को निकाला गया.
संदीप कपूर ने कहा कि सीवर लाइन कि सफाई का काम दिल्ली सरकार का है, लेकिन केजरीवाल सरकार अपने कामों को सही ढंग से नही कर रही है. सरकार कमियां निगम के कामों की निकाल रही है. उन्होने स्थानीय विधायक एसके बग्गा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं पर वह आंखे मूंदे बैठे है और चमचों से घिरे है.