नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कल्याणपुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सियाराम कनौजिया के लिए रोड शो किया. रोड शो के दौरान ईटीवी भारत से साथ बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों को टिकट दिया है सिर्फ पार्टी का नाम रखने से कोई पार्टी आम आदमी पार्टी नहीं बन जाती. गौतम गंभीर ने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर उसके उम्मीदवार को जिताएगी.
महापौर निर्मल जैन भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे
वहीं कल्याणपुरी में चुनाव प्रचार के लिए पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन भी बीजेपी पार्षदों के साथ पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में निर्मल जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम को पंगु बना दिया है. इसके बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बेहतर काम किया है उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.
ये भी पढ़ें:-सूरत में 'आप' के प्रदर्शन से उत्साहित केजरीवाल करेंगे रोड शो
निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने कहा कि कल्याणपुरी वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार सियाराम अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे