नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में न्यूजपेपर हॉकर कोरोना संक्रमित निकला है. कोरोना संक्रमण के नए मामले ने मधु विहार इलाके की मुश्किलें बढ़ा दी है. इलाके में पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि उसके संपर्क में कोई और तो नहीं आया है. कोई और व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार तो नहीं हुआ है.
मधु विहार में पेपर हॉकर मिला कोरोना संक्रमित
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक न्यूजपेपर हॉकर कोरोना संक्रमित पाया गया है. पुलिस ने इलाके में जांच शुरू कर दी है. हॉकर मधु विहार इलाके में अखबार डालने का काम किया करता था. जिससे वहां के लोगों में काफी डर का माहौल बन गया है. इलाके में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि कोई और उसके संपर्क में आकर कोरोना का शिकार ना हुआ हो.
क्वारंटीन सेंटर भेजा
एसडीएम सुनील दत्ता ने बताया कि पेपर डालने वाले युवक को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था. जहां पर उसकी जांच के बाद उसे कोरोना संक्रमण पाया गया. हॉकर को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. उसका इलाज शुरू कर दिया गया है.