नई दिल्ली : सामाजिक संस्था और भारतीय जनता पार्टी (bhartiya janta party) के विरोध के बाद खजूरी खास चौक के पास खुलने वाले शराब के ठेके के मकान मालिक ने किराए का एग्रीमेंट रद्द कर दिया है. दुकान में शराब का ठेका खुलने देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही खजूरी खास सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन (Khajuri Khas Senior Citizen Welfare Association) के अनिश्चितकालीन धरने का भी समापन हो गया. भाजपा नेताओं ने मकान मालिक के बेटे का फूल माला एवं शॉल पहना कर स्वागत किया और समाज की आवाज को बल देने के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, सचिन मावी, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह डागर, ज्ञान सिंह दरोगा, कालीचरण शर्मा, जय सिंह चंदेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नितिश कौशिक, मंडल महामंत्री गौरव गुलिया, सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर योगेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहल अब समाज की आवाज बन रही है. सामाजिक प्रभाव से अब दिल्ली के लोग केजरीवाल की मौजूदा शराब नीति (delhi government liquor policy) से किनारा करने लगे हैं. मौजूदा एग्रीमेंट का खारिज होना उसकी बड़ी बानगी है. विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल के नेतृत्व में समाज के हितों को दरकिनार कर बनाई गई केजरीवाल की शराब नीति के खिलाफ जन-जन तक अपनी आपत्ति दर्ज करा रही है. सामाजिक सहयोग से कई ठेकों को खुलने से रोका भी गया है, यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री की भाजपा को खुली चुनौती, प्रदूषण पर उठाए कदमों पर कर लें बहस
संस्था के अध्यक्ष बृजपाल सिंह डागर ने कहा कि मकान मालिक का कदम समाज के हित और जनविरोधी नीति के खिलाफ है, हम उसकी सराहना करते हैं. इस कदम के बाद पूरा समाज मकान मालिक रामधन के परिवार के साथ है.