नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम का बजट पास होने के बाद एमसीडी के आम आदमी पार्टी प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि नगर निगम चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 10 गारंटी की घोषणा की थी. एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक महीने में ही अरविंद केजरीवाल की 10 गारेंटी में से 2 गारंटी को पूरा कर लिया गया है.
पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक गारंटी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन देना था. भाजपा की सरकार में निगम कर्मचारियों को अपने वेतन पाने के लिए धरना, प्रदर्शन, हड़ताल तक करना पड़ता था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार का पहला बजट निगम कर्मचारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जो काम बीजेपी 15 साल में नही कर पाई वह काम अरविंद केजरीवाल, उनके मेयर और पार्षद ने एक महीने में कर दिखाया है.
पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी में व्यापारियों की समस्या शामिल है. भाजपा सरकार में एमसीडी व्यापारियों के लिए राक्षस की तरह काम करती थी. नोटिस, सीलिंग, ब्लैकमेलिंग की जाती थी. एमसीडी में 4 रेजुलेशन लाए गए हैं. अब व्यापारियों को नहीं सताया जाएगा. कन्वर्जन और पार्किंग चार्ज के नाम पर नोटिस नहीं भेजा जाएगा, जो नोटिस भेजा जा चुका है उस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू
मॉनिटरिंग कमिटी के जुडिशल कमेटी में दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों का पक्ष में बात रखेगा और सील किये गए दुकानों को डीसील कराने का काम करेगा. लोकल शॉपिंग काम्प्लेक्स में दिल्ली नगर निगम को कोई भी कार्रवाई करने का अधिकार नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: AIIMS में तीमारदारों के लिए वेटिंग हॉल का हो रहा निर्माण, 1000 लोग एक साथ रूक सकेंगे