ETV Bharat / state

DU PG Admission: 30 नवंबर को आएगी पहली सूची, 1 दिसंबर से आवेदन - स्नातकोत्तर प्रवेश 2022

दिल्ली विश्वविद्यालय के PG में एडमिशन लेने वालों का इंतजार जल्द खत्म होगा. 30 नवंबर को यूनिवर्सिटी प्रशासन पहली मेरिट लिस्ट जारी कर देगा. 1 दिसंबर से पहले राउंड के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे.

1 दिसंबर से आवेदन
1 दिसंबर से आवेदन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर प्रवेश-2022 के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट 30 नवंबर को शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीजी में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2022 से du.ac.in पर पहले राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस दिन जारी हुआ था परिणामः डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने DUET 2022 का रिजल्ट 22 नवंबर को जारी किया था. अब जिन्होंने duet की परीक्षा पास की है, उन दिल्ली उम्मीदवारों के लिए DUET PG प्रवेश 2022 शेड्यूल जारी किया गया है.

कार्यक्रम के बारे में भी जान लीजिएः जारी शेड्यूल के मुताबिक, 30 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी. इस लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि यदि आवश्यक हुआ तो तारीखों या सूचियों की घोषणा बाद में की जाएगी. अभी तक पहली तीन सूचियों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

एक दिसंबर से करें आवेदनः डीयू के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 30 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डीयू पीजी प्रवेश के लिए आवेदन 1 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक है. पहली योग्यता सूची के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश का सत्यापन और स्वीकृत विभाग या कॉलेज 1 दिसंबर से 4 दिसम्बर, 2022 तक करेंगे. पहली मेरिट लिस्ट के बाद पेमेंट की प्रक्रिया चार दिसंबर से रात 11:59 बजे तक होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर प्रवेश-2022 के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट 30 नवंबर को शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीजी में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2022 से du.ac.in पर पहले राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस दिन जारी हुआ था परिणामः डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने DUET 2022 का रिजल्ट 22 नवंबर को जारी किया था. अब जिन्होंने duet की परीक्षा पास की है, उन दिल्ली उम्मीदवारों के लिए DUET PG प्रवेश 2022 शेड्यूल जारी किया गया है.

कार्यक्रम के बारे में भी जान लीजिएः जारी शेड्यूल के मुताबिक, 30 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी. इस लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि यदि आवश्यक हुआ तो तारीखों या सूचियों की घोषणा बाद में की जाएगी. अभी तक पहली तीन सूचियों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

एक दिसंबर से करें आवेदनः डीयू के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 30 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डीयू पीजी प्रवेश के लिए आवेदन 1 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक है. पहली योग्यता सूची के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश का सत्यापन और स्वीकृत विभाग या कॉलेज 1 दिसंबर से 4 दिसम्बर, 2022 तक करेंगे. पहली मेरिट लिस्ट के बाद पेमेंट की प्रक्रिया चार दिसंबर से रात 11:59 बजे तक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.