ETV Bharat / state

स्पेशलः कोरोना को लेकर DTC बसों के ड्राइवर-कंडक्टर की हो रही अनदेखी!

कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर काफी नाराज लग रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ दावे कर रही है, लेकिन इस बीमारी से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

DTC drivers and conductors have a special conversation with ETV about Corona virus
डीटीसी बस
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:10 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में स्थित बस टर्मिनल पर रोजाना सैकड़ों बसें आती और जाती हैं. इन बसों में लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इसके बावजूद इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई सुविधाएं नहीं दी गई हैं, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर में भय का माहौल है.

'नहीं दिए गए मास्क और सेनिटाइजर'

उत्तम नगर टर्मिनल पर आने वाली डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है कि सरकार की तरफ से उनकी बसों में ना तो मास्क और न ही हैंड सेनीटाइजर दिए गए हैं. वहीं बसों को भी सेनिटाइज नहीं किया जाता है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है कि बसों में चलने वाले यात्रियों को भी कोई सुविधा नहीं दी गई है. उन्होंने कहा है कि सुविधाओं के ना होने की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज करने लगे हैं. जिससे यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है.

ईटीवी से बातचीत के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने सुनाया दुखरा

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की कमी'

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार द्वारा किए जाने वाले बड़े-बड़े दावे महज विज्ञापनों में ही दिख रहे हैं. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अब-तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में स्थित बस टर्मिनल पर रोजाना सैकड़ों बसें आती और जाती हैं. इन बसों में लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इसके बावजूद इन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई सुविधाएं नहीं दी गई हैं, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर में भय का माहौल है.

'नहीं दिए गए मास्क और सेनिटाइजर'

उत्तम नगर टर्मिनल पर आने वाली डीटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है कि सरकार की तरफ से उनकी बसों में ना तो मास्क और न ही हैंड सेनीटाइजर दिए गए हैं. वहीं बसों को भी सेनिटाइज नहीं किया जाता है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है कि बसों में चलने वाले यात्रियों को भी कोई सुविधा नहीं दी गई है. उन्होंने कहा है कि सुविधाओं के ना होने की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज करने लगे हैं. जिससे यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है.

ईटीवी से बातचीत के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने सुनाया दुखरा

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की कमी'

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार द्वारा किए जाने वाले बड़े-बड़े दावे महज विज्ञापनों में ही दिख रहे हैं. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अब-तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.