नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के महामाया स्थित चरखा गोल चक्कर पर एक कार सवार युवक ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी से रौंदने की कोशिश (car rider youth tried to run over traffic policeman) की. वहीं जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ उन युवकों ने मारपीट भी की. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
ट्रैफिक पुलिस कर्मी की पहचान आयुष के तौर पर हुई है. आयुष ट्रैफिक कन्ट्रोल कर रहे थे. उसी समय एक थार डीएल 11 सीडी 8008 में 3 से 4 युवक सवार होकर निकल रहे थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी आयुष ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन थार कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज भी की. वे वहां से निकल गए. इसके बाद वे फिर लौटे और आयुष को फिर से रौंदने की कोशिश की. थाना सेक्टर 126 में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों हर्ष लाकरा, कविश खन्ना और आर्यन नेगी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने दो शराब माफिया को किया जिलाबदर
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त थार को जब्त कर लिया गया है. एक अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इसकी पहचान गाजीपुर डेरी फॉर्म निवासी तरूण के तौर पर हुई है.