नई दिल्ली/गाजियाबाद : छठ पर्व की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकाश की परेशानी न होने पाए. कहा कि पूर्वांचल के इस खास पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समय से पहले तैयारियां पूरी कर लें. जिलाधिकारी ने छठ पर्व के अवसर पर नगर निकायों में छठ घाटों पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में एक-एक कर अधिकारियों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: chhath pooja 2023: गाजियाबाद के हिंडन छठ घाट पर तैयारियां पूरी, छठ मनाने घाट पर पहुंचते हैं पांच लाख श्रद्धालु
डीएम ने छठ के अवसर पर साफ-सफाई, घाटों की बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पर्याप्त रोशनी, मेडिकल टीम,पेयजल, शौचालय, घाट की सीढ़ियों आदि के संबंध में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर पुरुष-महिलाओं के लिए चेंजिग रूम की व्यवस्था होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. कहीं भी कूड़ा-करकट नहीं रहना चाहिए. कूड़े-कचरा का निस्तारण भी सुनिश्वित कराया जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर चूंकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने का अनुमान है. इसलिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए समूचे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जाए. छठ घाटों पर शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए रूट डायवर्ट प्लान का कड़ाई से पालन कराया जाए.
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि छठ घाटों पर अस्थाई चिकित्सालय व एंबुलेंस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, साथ ही संयुक्त चिकित्सालय समेत आसपास के निजी अस्पतालों को भी इमरजेंसी पड़ने पर उनसे समन्वय बनाकर रखें. आग आदि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए छठ घाटों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करें. बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, ट्रैफिक विभाग, चिकित्सा विभाग, फायर विभाग के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: बुराड़ी इलाके की छठ पूजा समितियों का आरोप- दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं कराई गई किसी तरह की तैयारी