नई दिल्ली: इंदिरा झा का कहना है कि उनके वार्ड में करीब एक सप्ताह पहले ही घर-घर से कूड़ा उठाने के नए ठेके की शुरुआत हुई है. लेकिन अभी से ही इसका वार्ड में असर दिखने लगा है. निगम पार्षद का दावा है कि पहले सप्ताह में ही नई कंपनी ने वार्ड के करीब 70 प्रतिशत क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. आने वाले कुछ दिनों में ही शेष 30 प्रतिशत क्षेत्र में भी सुविधा मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें:-रनहौलाः पुल पर टूटी जाली बन सकती बड़े हादसे का सबब
नए ठेके के तहत दिलशाद कॉलोनी वार्ड में 8 ऑटो टीपर, 10 रिक्शा, 2 कॉम्पैकटर और एक लोडर कूड़ा उठाने का काम कर रहा है. पहले केवल सुबह के समय ही कूड़ा उठाया जाता था, लेकिन इंदिरा झा का कहना है कि अब दो शिफ्टों में कूड़ा उठाया जा रहा है. उनका दावा है कि वार्ड में रात के समय भी 5 टीपर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. इसकी वजह से अब पहले के मुकाबले ज्यादा कूड़ा उठ रहा है.