ETV Bharat / state

पटपड़गंज विधानसभा: डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी ने मांगे वोट

डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा में अपने पति के लिए वोट देने की अपील कर रहीं हैं. लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

Deputy CM Manish Sisodia wife
डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज विधानसभा के विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया इलाके में अपने पति के लिए वोट देने की अपील कर रहीं हैं. सरकार के विकास कार्यों को गिना रहीं हैं. सीमा सीसोदिया लोगों के घर-घर जाकर उनसे बातचीत कर रहीं है और इस बार भी केजरीवाल सरकार बनाने की अपील कर रहीं हैं.

लोगों से मिलने पहुंची डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी

शिक्षा में सुधार को लेकर वोट मांग रही है AAP
आप को बता दें मनीष सिसोदिया का केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्रालय और पार्टी में बड़ा कद है. मनीष सिसोदिया ने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सरकार में खूब वाह वाही लूटी है. सीमा का कहना है कि हमने दिल्ली के स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया है. इसलिए फिर से झाडू को वोट दीजिए और केजरीवाल को CM बनाइए.

दिल्ली में चुनाव का शेड्यूल -

सीटें 70
नोटिफिकेशन 14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी
स्क्रूटनी 22 जनवरी
नाम वापसी आखिरी तारीख 24 जनवरी
मतदान की तारीख 8 फरवरी
नतीजा 11 फरवरी
वोटर 1.46 करोड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे (70 सीट) -

पार्टी

सीट वोट शेयर
आप 67 54.30%
बीजेपी 3 32.10%
कांग्रेस 0 9.60%

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज विधानसभा के विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया इलाके में अपने पति के लिए वोट देने की अपील कर रहीं हैं. सरकार के विकास कार्यों को गिना रहीं हैं. सीमा सीसोदिया लोगों के घर-घर जाकर उनसे बातचीत कर रहीं है और इस बार भी केजरीवाल सरकार बनाने की अपील कर रहीं हैं.

लोगों से मिलने पहुंची डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया की पत्नी

शिक्षा में सुधार को लेकर वोट मांग रही है AAP
आप को बता दें मनीष सिसोदिया का केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्रालय और पार्टी में बड़ा कद है. मनीष सिसोदिया ने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सरकार में खूब वाह वाही लूटी है. सीमा का कहना है कि हमने दिल्ली के स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया है. इसलिए फिर से झाडू को वोट दीजिए और केजरीवाल को CM बनाइए.

दिल्ली में चुनाव का शेड्यूल -

सीटें 70
नोटिफिकेशन 14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी
स्क्रूटनी 22 जनवरी
नाम वापसी आखिरी तारीख 24 जनवरी
मतदान की तारीख 8 फरवरी
नतीजा 11 फरवरी
वोटर 1.46 करोड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे (70 सीट) -

पार्टी

सीट वोट शेयर
आप 67 54.30%
बीजेपी 3 32.10%
कांग्रेस 0 9.60%
Intro:पूर्वी दिल्ली के पड़पड़गंज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री पत्नी ने जनता से मांगे वोट
पूर्वी दिल्ली पड़पड़गंज विधान सभा के विधायक व् उपमुख्यमंत्री की पत्नी सीमा सिसोदिया पड़पड़गंज के इलाके में अपने पति मनीष सिसोदिया के लिए वोट देने की अपील कर रहीं हैं व् सरकार के विकास कार्यों को गिना रहीं हैं आप देख सकते लोगों के घर - घर जाकर उनसे बात चीत कर रहीं है और इस बार भी केजरीवाल सरकार बनाने की अपील कर रहीं हैं
Body:शिक्षा में सुधार को लेकर वोट मांग रही आमआदमी पार्टी
आप को बता दें मनीष सिसोदिया का केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ - साथ कई मंत्रालय व् पार्टी में बड़ा कद है मनीष सिसोदिया ने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सरकार में खूब वाह वाही लूटी है साथ ही उनका कहना है की हमने दिल्ली के स्कूलों को आदर्श स्कूल बनायें हैं लेकिन वहीँ विपक्षी पार्टियां केजरीवाल सरकार के विकास कार्यों को केजरीवाल सरकार की विफलता करार दे रही है |
Conclusion:अभी तक भाजपा , कांग्रेस ,आमआदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है लेकिन नामांकन की तारीखें घोषित हो चुकी हैं
दिल्ली में चुनाव का शेड्यूल
सीटें         70
नोटिफिकेशन         14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख         21 जनवरी
स्क्रूटनी         22 जनवरी
नाम वापसी आखिरी तारीख         24 जनवरी
मतदान की तारीख         8 फरवरी
नतीजा         11 फरवरी
वोटर         1.46 करोड़
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे (70 सीट)
पार्टी         सीट         वोट शेयर
आप         67         54.30%
भाजपा         3         32.10%
कांग्रेस         0         9.60%
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.