नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर की झुग्गियों में रह रहे लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण आप विधायक नितिन त्यागी डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे. नितिन त्यागी के साथ काफी संख्या में यमुना खादर में रह रहे लोग भी पहुंचे जिनका कहना है कि सभी जरूरी डाक्यूमेंट दिखाने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं किया जा रहा है.
'निर्वाचन आयोग कर रहा है बीजेपी के इशारे पर काम'
नितिन त्यागी ने बताया कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. क्योंकि उन्हें लगता है कि झुग्गी बस्तियों में रह रहे लोग आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे. नितिन त्यागी का कहना है कि यमुना खादर में रह रहें लोगों ने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म भी भर दिया इसके बावजूद वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं जोड़ा गया.
त्यागी ने कहा कि एक तरफ निर्वाचन आयोग लोगों से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की अपील करता है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का नाम जान बूझ कर नहीं जोड़ा जा रहा है.