नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला अध्यक्ष विनोद बछेती ने उपराज्यपाल अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चिट्ठी चिला है. चिट्ठी के जरिए उन्होंने पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके स्थित लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल में बेड बढ़ाने की मांग की है.
मयूर विहार जिला बीजेपी महामंत्री दीपक बंसल ने बताया कि गुरुवार को मयूर विहार जिला बीजेपी के अध्यक्ष विनोद बछेती के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक टीम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान पाया कि अस्पताल में कोरोना काल के दौरान भी एक बेड पर दो-दो मरीज का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-सिसोदिया ने पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां डॉक्टरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक बेड पर कई लोग इलाज कराने को मजबूर हैं. दीपक बंसल ने बताया कि इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कई सारी अव्यवस्था दिखाई दी.
इसी को लेकर जिला अध्यक्ष की तरफ से उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चिट्ठी लिखी गई है. उन्होंने कहा कि चिट्ठी के जरिए खिचड़ीपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कम से कम 200 बेड की व्यवस्था करने की मांग की गई है.