ETV Bharat / state

शकरपुर वार्ड में घर-घर कूड़ा उठाने की योजना शुरू, मेयर निर्मल जैन ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:49 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के मेयर निर्मल जैन शकरपुर वार्ड (shakarpur ward delhi) में घर-घर कूड़ा उठाने (door to door garbage collection) की योजना का शुभारंभ किया.

door-to-door-garbage-collection-scheme-started-in-shakarpur-ward-delhi
पूर्वी दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के मेयर निर्मल जैन शकरपुर वार्ड (shakarpur ward delhi) में घर-घर कूड़ा उठाने की योजना (door to door garbage collection) का शुभारंभ किया. मेयर निर्मल जैन, लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा , शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने विधिवत पूजा करके गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वीडियो रिपोर्ट

इस योजना के तहत अब क्षेत से कूड़ा उठा कर ढलाव घरों तक पहुचाने का काम मेट्रो वेस्ट कंपनी करेगी. अपनी तरफ से क्षेत्र में जगह-जगह बड़े डस्टबिन भी रखे जाएंगे. ताकि लोग उसमे कूड़ा डाल सके. इस मौके पर महापौर निर्मल जैन ने कहां की योजना के शुरू होने से क्षेत्र के सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी, जिसका फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.

लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा (Laxmi Nagar MLA Abhay Verma) ने कहा की इस मुहिम में हम आरडब्लूए तथा विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेंगे तथा निगम को पूर्ण सहयोग करेंगे. जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए कहा के वह आरडब्लूए व संगठन को साथ लेकर प्रत्येक कार्य करती हैं.

इससे क्षेत्र में सभी लोग सक्रिय होकर उनका साथ देते हैं. जिससे हर तरह की समस्या का समाधान होता है.

ये भी पढ़ें:-जाफराबाद: महामारी के बीच नाले से निकली सिल्ट से स्थानीय लोगों में गुस्सा

इस मौके पर नीतू त्रिपाठी की तरफ से निगम कर्मचारियों के बीच स्टीमर का भी वितरण किया गया. नीतू त्रिपाठी ने मेरा निर्मल जैन को डोर टू डोर योजना लागू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नई व्यवस्था से उनके क्षेत्र की साफ सफाई बेहतर होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के मेयर निर्मल जैन शकरपुर वार्ड (shakarpur ward delhi) में घर-घर कूड़ा उठाने की योजना (door to door garbage collection) का शुभारंभ किया. मेयर निर्मल जैन, लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा , शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने विधिवत पूजा करके गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वीडियो रिपोर्ट

इस योजना के तहत अब क्षेत से कूड़ा उठा कर ढलाव घरों तक पहुचाने का काम मेट्रो वेस्ट कंपनी करेगी. अपनी तरफ से क्षेत्र में जगह-जगह बड़े डस्टबिन भी रखे जाएंगे. ताकि लोग उसमे कूड़ा डाल सके. इस मौके पर महापौर निर्मल जैन ने कहां की योजना के शुरू होने से क्षेत्र के सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी, जिसका फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.

लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा (Laxmi Nagar MLA Abhay Verma) ने कहा की इस मुहिम में हम आरडब्लूए तथा विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेंगे तथा निगम को पूर्ण सहयोग करेंगे. जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए कहा के वह आरडब्लूए व संगठन को साथ लेकर प्रत्येक कार्य करती हैं.

इससे क्षेत्र में सभी लोग सक्रिय होकर उनका साथ देते हैं. जिससे हर तरह की समस्या का समाधान होता है.

ये भी पढ़ें:-जाफराबाद: महामारी के बीच नाले से निकली सिल्ट से स्थानीय लोगों में गुस्सा

इस मौके पर नीतू त्रिपाठी की तरफ से निगम कर्मचारियों के बीच स्टीमर का भी वितरण किया गया. नीतू त्रिपाठी ने मेरा निर्मल जैन को डोर टू डोर योजना लागू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नई व्यवस्था से उनके क्षेत्र की साफ सफाई बेहतर होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.