ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार : राघव चड्ढा - DELHI ELECTION 2025

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया.

राघव चड्ढा का रोड शो
राघव चड्ढा का रोड शो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 8:36 AM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कालकाजी, जंगपुरा, गांधी नगर और विश्वास नगर जैसे क्षेत्रों में आयोजित रोड शो और जनसभाओं में आप नेताओं ने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जनता के सामने अपना एजेंडा रखा.

कालकाजी में आतिशी और हरभजन सिंह का रोड शो: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने भव्य रोड शो किया. मीरा बाई मंदिर से शुरू हुए इस रोड शो में जनता का उत्साह देखने लायक था. स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए और आतिशी व हरभजन सिंह का स्वागत किया. आतिशी ने कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर गुंडों को वापस भगाना है और अरविंद केजरीवाल की सरकार बनानी है. वहीं, हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली में फिर अरविंद केजरीवाल को लाएं ताकि 24 घंटे बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं मिलती रहें.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का रोड शो
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का रोड शो (ETV Bharat)

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया का वादा: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार हर परिवार को हर महीने 25 हजार रुपये का सीधा लाभ पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में 2500 रुपये बांट रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार में हर महीने 25 हजार रुपये की बचत होगी. सिसोदिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में आप सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि जंगपुरा के हर व्यक्ति की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार बनने के बाद पानी, सीवर और सड़कों की सभी समस्याएं जल्द हल होंगी.

गांधी नगर में राघव चड्ढा का विशाल रोड शो: गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के समर्थन में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व किया. हजारों की भीड़ के बीच राघव चड्ढा ने कहा कि पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा. गांधी नगर की जनता ने हमेशा ईमानदारी और विकास की राजनीति को चुना है, और इस बार भी आप पार्टी को आशीर्वाद देगी. महिलाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने भाई अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत दिलाएं, जिससे हर महीने 2100 रुपये मिलें और दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने पार्टी के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आप सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान
मनीष सिसोदिया और भगवंत मान (ETV Bharat)

भगवंत मान बोले भाजपा के पास एजेंडा नहीं: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जंगपुरा और विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है. ये लोग सिर्फ गाली-गलौज और धर्म की राजनीति करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वे अनुकरणीय हैं. भगवंत मान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने आप नेताओं को जेल में डालने की साजिश रची, लेकिन पार्टी पहले से भी ज्यादा मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हम राजनीति को धंधा बनाने नहीं आए हैं. हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है.

विकास और ईमानदारी की राजनीति आप का एजेंडा: आम आदमी पार्टी ने अपने सकारात्मक एजेंडे पर जोर देते हुए जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर वोट करें. पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में किए गए अपने कामों को जनता के सामने रखा. सांसद हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने एक सुर में कहा कि यह चुनाव विकास और ईमानदारी की राजनीति बनाम गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति के बीच है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कालकाजी, जंगपुरा, गांधी नगर और विश्वास नगर जैसे क्षेत्रों में आयोजित रोड शो और जनसभाओं में आप नेताओं ने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर जनता के सामने अपना एजेंडा रखा.

कालकाजी में आतिशी और हरभजन सिंह का रोड शो: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने भव्य रोड शो किया. मीरा बाई मंदिर से शुरू हुए इस रोड शो में जनता का उत्साह देखने लायक था. स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए और आतिशी व हरभजन सिंह का स्वागत किया. आतिशी ने कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर गुंडों को वापस भगाना है और अरविंद केजरीवाल की सरकार बनानी है. वहीं, हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली में फिर अरविंद केजरीवाल को लाएं ताकि 24 घंटे बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं मिलती रहें.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का रोड शो
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का रोड शो (ETV Bharat)

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया का वादा: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार हर परिवार को हर महीने 25 हजार रुपये का सीधा लाभ पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में 2500 रुपये बांट रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार में हर महीने 25 हजार रुपये की बचत होगी. सिसोदिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में आप सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि जंगपुरा के हर व्यक्ति की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार बनने के बाद पानी, सीवर और सड़कों की सभी समस्याएं जल्द हल होंगी.

गांधी नगर में राघव चड्ढा का विशाल रोड शो: गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के समर्थन में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व किया. हजारों की भीड़ के बीच राघव चड्ढा ने कहा कि पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा. गांधी नगर की जनता ने हमेशा ईमानदारी और विकास की राजनीति को चुना है, और इस बार भी आप पार्टी को आशीर्वाद देगी. महिलाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने भाई अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत दिलाएं, जिससे हर महीने 2100 रुपये मिलें और दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने पार्टी के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आप सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान
मनीष सिसोदिया और भगवंत मान (ETV Bharat)

भगवंत मान बोले भाजपा के पास एजेंडा नहीं: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जंगपुरा और विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है. ये लोग सिर्फ गाली-गलौज और धर्म की राजनीति करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वे अनुकरणीय हैं. भगवंत मान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने आप नेताओं को जेल में डालने की साजिश रची, लेकिन पार्टी पहले से भी ज्यादा मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि हम राजनीति को धंधा बनाने नहीं आए हैं. हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है.

विकास और ईमानदारी की राजनीति आप का एजेंडा: आम आदमी पार्टी ने अपने सकारात्मक एजेंडे पर जोर देते हुए जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर वोट करें. पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में किए गए अपने कामों को जनता के सामने रखा. सांसद हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने एक सुर में कहा कि यह चुनाव विकास और ईमानदारी की राजनीति बनाम गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति के बीच है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.