नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र स्थित एमसीडी फ्लैट्स नंदनगरी का पूर्वी निगम से संबंधित उच्चाधिकारियों ने दौरा किया. इस दौरान दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान एमसीडी फ्लैट्स में बहुत भारी खामियां पाई गई, जिसमें सफाई संबंधी, मकानों की मरम्मत, पीने के पानी की समस्या, पार्कों के रख रखाव एवं अन्य मूलभूत समस्यायों के निपटान हेतु अधिकारियों को सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से सख्त आदेश दिए गए.
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कार्यरत सभी विभागों के सफाई कर्मचारियों के वेतन, एरियर , पेंशन एवं अन्य मूलभूत अधिकारों के साथ साथ कर्मचारियों के रहन सहन की सुव्यवस्था करना भी सफाई कर्मचारी आयोग की मुख्य जिम्मेदारी है. जिसके फलस्वरूप सफाई कर्मचारी आयोग पूरी शिद्दत से कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या का निदान करने हेतु संकल्पबद्ध है.
चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि जनवरी माह के अंत में दोबारा इन्हीं फ्लैट्स का दौरा कर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किये जायेगें. संजय गहलोत ने कहा कि उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के साथ-साथ नई दिल्ली नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को आवंटित फ्लैट्स का अधिकारियों के साथ दौरा करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
ये अधिकारी रहे मौजूद
दौरे में पूर्वी निगम के मुख्य अभियंता पीके खंडेलवाल, अधिशासी अभियंता सत्यप्रकाश, अधिशासी अभियंता वी के त्यागी, अधीक्षण अभियंता प्यार सिंह, सहायक निदेशक बागवानी केपी सिंह, सहायक आयुक्त अनिल रॉय, सफाई निरीक्षक जेपी गुप्ता, चीफ सफाई निरीक्षक अनिल शर्मा, सफाई निरीक्षक अनिल शर्मा, जेई परवीन, एई राजेश गुप्ता, जेई मंडल, संजय तोमर, जितेंद्र तोमर, एई (विद्युत) पीडी कबीर, एई गिरीश प्रकाश, जेई (विद्युत) लोकेश एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-एनडीएमसी ने 37 प्रस्तावों को दी मंजूरी, संविदा में कार्यरत डॉक्टर होंगे नियमित!