ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस अलर्ट, 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Delhi Police on alert mode: पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. गुरुवार को तीन इलाके की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए शातिर और कई मामलों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस तत्पर है. पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर मोबाइल स्नैचिंग की घटना तो अंजाम देने वाले को पकड़ा है. शाहदरा जिला पुलिस ने 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. इसके अलावा आनंद विहार बस अड्डे के बाहर लूटपाट के इरादे से घूम रहे 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

25 नवंबर की घटना: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि 25 नवंबर को रात तकरीबन 8 बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर से एक महिला का दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. मामले की शिकायत पर शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज किया था. मेट्रो स्टेशन परिसर में महिला से चुने गए मोबाइल का अभी पता नहीं चल पाया आरोपियों ने बताया कि उसने मोबाइल को कृष्णा नगर में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया था.

आरोपी तहसीन एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. जबकि, शेहनूर के खिलाफ पिछला कोई मामला सामने नहीं आया. दोनों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि लोगों ने अब तक कितनी वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दयालपुर निवासी 30 वर्षीया तहसीन और वेलकम निवासी 22 वर्षीय शेहनूर के तौर पर हुई है.

21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल: 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने रानी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रानी गार्डन निवासी दीपक और प्रीति के तौर पर हुई है.

आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज है. वह गीता कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी भी है. डीसीपी ने बताया कि गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अनूप और कांस्टेबल दीपक रानी गार्डन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद

नशे की वजह से करता था लूट: आनंद विहार बस अड्डे के बाहर लूटपाट के इरादे से घूम रहे 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी 46 वर्षीय नाजिम के तौर पर हुई है.

पूछताछ में आरोपी की पहचान नाजिम के तौर पर हुई, नाजिम ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ 34 अपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है, वह लूटपाट के रइरादे से आनंद विहार बस अड्डे के पास घूम रहा था. आरोपी पेशे से मजदूर था लेकिन उसे नशे की लत लग गई , नशे की लत की वजह से उसका उठना बैठना अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ हो गया और वह आपराधिक वारदातों का अंजाम देने लगा .

ये भी पढ़ें: बलात्कार, अपहरण, लूटपाट सहित 30 आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाए 10 केस

नई दिल्ली: दिल्ली में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस तत्पर है. पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर मोबाइल स्नैचिंग की घटना तो अंजाम देने वाले को पकड़ा है. शाहदरा जिला पुलिस ने 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. इसके अलावा आनंद विहार बस अड्डे के बाहर लूटपाट के इरादे से घूम रहे 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

25 नवंबर की घटना: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि 25 नवंबर को रात तकरीबन 8 बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर से एक महिला का दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. मामले की शिकायत पर शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज किया था. मेट्रो स्टेशन परिसर में महिला से चुने गए मोबाइल का अभी पता नहीं चल पाया आरोपियों ने बताया कि उसने मोबाइल को कृष्णा नगर में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया था.

आरोपी तहसीन एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. जबकि, शेहनूर के खिलाफ पिछला कोई मामला सामने नहीं आया. दोनों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि लोगों ने अब तक कितनी वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दयालपुर निवासी 30 वर्षीया तहसीन और वेलकम निवासी 22 वर्षीय शेहनूर के तौर पर हुई है.

21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल: 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने रानी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रानी गार्डन निवासी दीपक और प्रीति के तौर पर हुई है.

आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज है. वह गीता कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी भी है. डीसीपी ने बताया कि गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अनूप और कांस्टेबल दीपक रानी गार्डन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद

नशे की वजह से करता था लूट: आनंद विहार बस अड्डे के बाहर लूटपाट के इरादे से घूम रहे 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी 46 वर्षीय नाजिम के तौर पर हुई है.

पूछताछ में आरोपी की पहचान नाजिम के तौर पर हुई, नाजिम ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ 34 अपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है, वह लूटपाट के रइरादे से आनंद विहार बस अड्डे के पास घूम रहा था. आरोपी पेशे से मजदूर था लेकिन उसे नशे की लत लग गई , नशे की लत की वजह से उसका उठना बैठना अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ हो गया और वह आपराधिक वारदातों का अंजाम देने लगा .

ये भी पढ़ें: बलात्कार, अपहरण, लूटपाट सहित 30 आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाए 10 केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.