नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने साइबर सुरक्षा और उसके उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. 'साइबर उदय' नाम से ये कार्यक्रम पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के 21 विद्यालयों के 4500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत साइबर क्राइम को लेकर एक शॉर्ट फिल्म और पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ हुई. इस मौके पर साइबर सेल की एसीपी सुमा मुद्दा, इंस्पेक्टर कन्हैया लाल यादव, इंस्पेक्टर जगदीश और न्यू अशोक नगर थाना प्रभारी टीआर मीणा मौजूद रहे.
उन्होंने बच्चों को साइबर अपराध और इंटरनेट के सुरक्षा उपायों के बारे में बताया. साथ ही मोबाइल की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी.
एसीपी सुमा मुद्दा ने बताया-
बच्चों को साइबर क्राइम और इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई. सोशल साइट में अपने डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी भी जानकारी बच्चों को दी गई.
विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के डायरेक्टर एसवी शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस का ये प्रयास सराहनीय है. साइबर क्राइम को रोकने में ये काफी मददगार होगा. बच्चों में साइबर अपराध के बारे में जागरूकता की कमी है. दिल्ली पुलिस के इस प्रयास से उन्हें इसका पता चलेगा और बच्चे साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहेंगे.
बच्चों में आई जगरूकता
कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें कई बातों की जानकारी मिली. बच्चों ने कहा कि वो दूसरे बच्चों को भी जागरूक करेंगे. इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से डायरी और पेनड्राइव भी बांटे गए.